( दुबई ) UAE में आई बाढ़ बनी कहर

आखिर क्यों आई दुबई में बाढ़ ? 
क्या दोस्तो आप भी सोच रहों कि दुबई में बाढ़ क्यों आई ? तो यह पोस्ट आपके लिए है । दुबई बीते दिनों पानी में डूब गया है । 16 अप्रैल 2024 दिन मंगलवार को बहुत तेज बारिश हुई जिस के बाद दुबई का जन जीवन हिल गया है । ब्लूम बर्ग की रिपोर्ट के अनुसार  मौसम विभाग ने पहले ही चितावनी जारी कर दी थी कि दुबई और औमान में भारी तुफान आ सकता है । इस लिए सभी लोगो कों घर पर ही रहने की सलाह दी थी । बारिश के कुछ घंटों में ही दुबई का Airport और सड़के पानी से भर गए थे । इस बारिश ने बस यह ही नहीं और भी बहुत कुछ किया है । 

UAE में हुई इस बारिश ने तोड़ा इतने साल का रिकोर्ड :-
एक रिपोर्ट के अनुसार दुबई हुई इस बारिश ने लगभग 75 साल का बारिश का रिकोर्ड तोड दिया है । जब कि यह बहुत ही हैरानी की बात है कि रैगिसतान जैसी दुबई में इतनी बारिश कैसी हुई और आपको यहा पर यह भी बता दे कि यह भी कहा जा रहा कि यह बारिश दुबई ने Cloud Seeding की मदद से की है । 

इस बारिश से दुबई का हो गया इतने करोड़ का नुकसान :- 
कहा जा रहा कि इस बारिश से दुबई (UAE) को $1 Billion 
का नुकसान हुआ है जो कि भारतिय रूपयों में लगभग (83362700000.00) 8 हज़ार करोड़ से भी ज्यादा है। जो दुबई के लिए एक बहुत बड़ा आर्थिक नुकसान है । इतना ही नहीं इस बाढ़ से कुछ लोगों की मौत भी हो गई है । जिस का आँकड़ा अभी तक पता नहीं चल पायाँ है । 

दुबई में बारिश के बाद की तस्वीर कुछ ऐसी थी :- 
दुबई में हुई बारिश के बाद एक दम से चारों तरफ पानी भर गया था । ऐसा इस लिए हुआ क्योंकि पानी की निकासी का सिसटम इतने पानी के आगे फेल हो गया । देखते ही देखते दुबई का Airport पानी में डूब चुका है और लगभग 48 घंटो के लिए सभी Flights सीमित कर दी गई । सभी सड़के नदी का रूप धारण कर गई और दुबई से आबू धाबी जाने वाला राज मार्ग भी इस बाढ़ के चलते धरती में धस गया है । दुबई में सभी खेल के मैदान बड़े पानी के कुएँ के रूप धारण कर चुके हैं । underground tunnels भी पूरी तरह से पानी से भर चुके है । 

क्या दुबई में आ सकती है एक और बाढ़ :-
यूएई के नेशनल मेट्रोलॉजिकल विभाग (NCM) ने कहा है कि मंगलवार दोपहर से बुधवार सुबह तक खराब मौसम की एक और लहर पश्चिमी क्षेत्रों से शुरू हो सकती है. यह लहर अरब अमीरात समेत आसपास के कई देशों में फैल सकती है. इस दौरान देश के कई इलाकों में तेज बारिश हो सकती है, बुधवार तक मौसम खराब रहने की उम्मीद जताई गई है.

Comments